मोहब्बेवाला में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने छह वाहनों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

मोहब्बेवाला में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने छह वाहनों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

देहरादून के मोहब्बेवाला क्षेत्र में आज (शुक्रवार) सुबह करीब 8:30 बजे एक सीमेंट से भरे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और छह वाहनों—कई कारों व एक विक्रम टेंपो—को टक्कर मार दी। ट्रक आगे जाकर सड़क किनारे नाले में फिसल गया, जिससे पास की दुकानों को भी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

पुलिस के अनुसार, ट्रक मोहंड की ओर से तेज़ रफ़्तार में देहरादून में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद ट्रक से डीज़ल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे बड़े हादसे की आशंका पैदा हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस, ट्रैफिक विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ट्रैफिक को तुरंत डायवर्ट किया गया और करीब ढाई घंटे में सड़क खाली कराई गई। CO सदर अंकित कंडारी और ट्रैफिक पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें – डबल SIR फॉर्म भरने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई; दो जगह वोटर लिस्ट में नाम वाले मतदाता निशाने पर

ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि आगे एक अन्य ट्रक को रिवर्स लेते हुए देखकर वह घबरा गया और उसी समय उसे झपकी भी आ गई, जिसके कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। एसपी ट्रैफिक लोकेश सिंह ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित आवागमन बहाल करने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई।

Saurabh Negi

Share