नागथात में डीएम सविन बंसल ने लगाया बहुउद्देशीय शिविर, 166 शिकायतें दर्ज, 56 का मौके पर समाधान

गौरव न्यूज़ डेस्क
देहरादून, 30 सितंबर – दुर्गम प्रथम योजना के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को विकासखंड कालसी के दूरस्थ क्षेत्र उटैल के बैसोगिलानी, नागथात में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया। शिविर में कुल 166 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 56 का समाधान मौके पर ही किया गया। शेष मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। शिविर में 555 से अधिक लोग पहुंचे। थैना, उटैल, कहानैरा, भागना, वधाना, खतार, कोप्टी, भन्द्रोटा और अन्य गांवों के लोगों ने सड़क, पेयजल लाइन, शिक्षा और आपदा राहत से जुड़ी समस्याएं रखीं। लखवाड़ और व्यासी बांध प्रभावितों ने भूमि मुआवजा की मांग उठाई। कहानैरा और सरसोना गांवों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की शिकायत पर डीएम ने तुरंत निर्माण कराने के निर्देश दिए।
166 शिकायतें दर्ज, 56 का मौके पर निस्तारण
शिविर में ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आपदा से जुड़ी कुल 166 शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें से 56 शिकायतों का निस्तारण तुरंत किया गया, जबकि शेष मामलों को विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु सौंपा गया।
पानी और बिजली की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई
जलापूर्ति संबंधी शिकायतों पर डीएम ने जल संस्थान और पेयजल निगम को तत्काल जांच कर 30 मिनट में एटीआर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। वहीं गरीब जौहर सिंह का 15,000 रुपये का बिजली बिल जिलाधिकारी ने रायफल फंड से माफ कर भुगतान की स्वीकृति दी।
कूड़ा निस्तारण और सड़क मरम्मत
कालसी मुख्यालय क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की समस्या पर डीएम ने एसडीएम को शासकीय भूमि चयन कर जिला पंचायत से कार्य कराने का आदेश दिया। जर्जर सड़कों की शिकायत पर मौके पर ही धन स्वीकृत कर लोक निर्माण विभाग को मरम्मत के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य और जनकल्याण योजनाओं का लाभ
शिविर में स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने मिलकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया। 268 ओपीडी जांच और 153 स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। 25 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 62 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण और 8 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरित की गईं। इसके अलावा 12 महालक्ष्मी किट और 10 किशोरी किट भी दी गईं। मौके पर आय, जाति और स्थायी प्रमाण पत्र समेत कई दस्तावेज निर्गत किए गए।
महिला समूह और किसानों को आर्थिक सहयोग
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह ‘नई दिशा’ को 4 लाख रुपये का चेक और 5 लाख रुपये की फार्म मशीनरी दी गई। सहकारिता विभाग ने शिव कृषक स्वयं सहायता समूह को 5 लाख रुपये और पशुपालक संदीप चौहान को 1.60 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग ने भी किसानों को कृषि यंत्र, बीज, दवाइयां और योजनाओं की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें – विधवा शोभा को जिला प्रशासन ने दिलाई राहत, इतने का किया ऋण माफ
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जनता की कोई भी शिकायत अनावश्यक लंबित नहीं रहेगी। विभागीय अधिकारी हर समस्या का गंभीरता से समाधान करें ताकि जनता को शीघ्र राहत मिले। शिविर में ब्लॉक प्रमुख कालसी मीरा चौहान, जिला पंचायत सदस्य रेखा नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश सिंह तोमर, ग्राम प्रधान गंभीर सिंह तोमर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासनिक अमले में एसडीएम योगेश मेहरा, एसडीएम चकराता प्रेमलाल, सीएमओ और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।