देहरादून में अब सिर्फ रात में खोदी जाएगी सड़क, जनता को परेशानी हुई तो तुरंत होगी कार्रवाई

देहरादून में अब सिर्फ रात में खोदी जाएगी सड़क, जनता को परेशानी हुई तो तुरंत होगी कार्रवाई

देहरादून: शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और बार-बार सड़क खोदाई से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब रात के समय सड़क कटाई की अनुमति देने का निर्णय लिया है। सड़क खोदने का काम सिर्फ रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही किया जाएगा।

जिलाधिकारी साविन बंसल ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी विभाग या एजेंसी सड़क खोदने के बाद उसे सुबह से पहले पूरी तरह समान और सुरक्षित बनाकर छोड़े। अगर किसी ने अनुमति से ज़्यादा खुदाई की या सड़क को अधूरा छोड़ दिया, तो मशीनरी ज़ब्त की जाएगी और FIR भी दर्ज होगी।

DM ने कहा कि शहर में बिजली, पानी, गैस और सीवर लाइन जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है, लेकिन इन कार्यों की वजह से जनता को लंबे समय तक असुविधा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) रातभर निगरानी करेगी।

सभी एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क खोदने से पहले रोड रिपेयर का शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड की NOC लेनी ज़रूरी है, ताकि पहले की तरह कैमरों और अंडरग्राउंड केबल्स को नुकसान न हो।

DM ने SDM कुमकुम जोशी को UUSDA, UPCL और GAIL के कार्यों की नियमित जांच का ज़िम्मा दिया है। हर साइट पर एक जिम्मेदार सुपरवाइज़र तैनात करना भी अनिवार्य रहेगा।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में लागू होगा ‘ग्रीन सेस’: प्रदूषण रोकने और स्वच्छ परिवहन बढ़ाने की पहल

बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड, UPCL, GAIL, ADB, PWD, यूज्डा, जियो और वोडाफोन समेत कई एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने सभी को समयबद्ध और सुरक्षित कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि जनता को राहत मिल सके।

Saurabh Negi

Share