देहरादून में निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, तीन एजेंसियां ब्लैकलिस्ट

देहरादून, 27 अप्रैल 2025 – देहरादून जिला प्रशासन ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर जल संस्थान, गेल और यूपीसीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर तीन माह के लिए कार्य अनुमति निलंबित कर दी है।
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर कैनाल रोड और माता मंदिर रोड पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एजेंसियों ने रात्रिकालीन कार्य की अनुमति के बावजूद दिन में सड़क खुदाई की, मलबा सड़क पर छोड़ा और समतलीकरण नहीं किया। इससे राहगीरों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ और क्षेत्रीय जनता में आक्रोश पैदा हुआ।
प्रशासन ने बताया कि एजेंसियों को पूर्व में सुरक्षा मानकों के साथ कार्य करने की सशर्त अनुमति दी गई थी। नियमों की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य किए जाने पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसे भी पढ़ें – मुख्य सेवक संवाद में सीएम ने स्टार्टअप संवाद कार्यक्रम में लिया भाग
डीएम बंसल ने स्पष्ट किया कि जन सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास कार्यों के दौरान निर्धारित शर्तों का पालन अनिवार्य है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर संबंधित एजेंसियों पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कैनाल रोड पर जल संस्थान और माता मंदिर रोड पर गेल एवं यूपीसीएल द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है।