देहरादून में पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, चकराता-कालसी-विकासनगर में 1204 प्रत्याशी मैदान में

देहरादून जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 25 जुलाई, गुरुवार को संपन्न होगा। इस चरण में जिले के तीन विकासखंड—चकराता, कालसी और विकासनगर—में मतदान होगा। कुल 2,52,788 मतदाता ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए 1204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार, पहले चरण में कुल 281 ग्राम पंचायतों के लिए 367 मतदान केंद्र और 509 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें से कई को संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। चकराता में 14 केंद्र संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील, कालसी में 12 संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील, जबकि विकासनगर में 103 केंद्र संवेदनशील और 100 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंच चुकी हैं।
तीनों विकासखंडों में कुल मतदाताओं की संख्या 2,93,040 है, जिसमें 1,43,286 महिला और 1,49,754 पुरुष मतदाता शामिल हैं। चकराता में 59,889, कालसी में 61,737 और विकासनगर में सबसे अधिक 1,31,162 मतदाता पंजीकृत हैं। इस चरण में कुल 1186 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिनमें 858 ग्राम पंचायत सदस्य, 231 ग्राम प्रधान और 97 क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हैं। हालांकि, जिला पंचायत सदस्य के किसी भी पद पर निर्विरोध निर्वाचन नहीं हो सका है।
चुनाव में कुछ सीटों पर राजनीतिक मुकाबले खासा रोचक बन गए हैं। चकराता विधायक प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक बृनाड बास्तिल से जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में हैं। वहीं, कचटा सीट से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान भी चुनावी मैदान में हैं। दोनों सीटें हॉट सीट बनी हुई हैं और कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।
दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को सहसपुर, रायपुर और डोईवाला विकासखंडों में होगा। इसके लिए प्रचार 26 जुलाई की शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा।