देहरादून में पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, 235 टेबलों पर तैनात होंगे 1175 कार्मिक

देहरादून में पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, 235 टेबलों पर तैनात होंगे 1175 कार्मिक

देहरादून 22 जुलाईदेहरादून जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को कराई जाएगी। मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (कार्मिक) अभिनव शाह की अध्यक्षता में मतगणना ड्यूटी में लगाए जाने वाले कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया।

जिले के सभी छह विकासखंडों की मतगणना के लिए कुल 235 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक और चार सहायक कार्मिक तैनात किए जाएंगे। इस प्रकार 1175 कर्मचारियों की प्रत्यक्ष तैनाती होगी। इसके अलावा 25 प्रतिशत कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर तैनात किया जाएगा।

विकासखंडवार टेबलों की संख्या

  • चकराता (137 बूथ): 24 टेबल
  • कालसी (130 बूथ): 24 टेबल
  • विकासनगर (247 बूथ): 60 टेबल
  • सहसपुर (242 बूथ): 50 टेबल
  • रायपुर (61 बूथ): 30 टेबल
  • डोईवाला (273 बूथ): 47 टेबल

इसे भी पढ़ें – 24 जुलाई को देहरादून के तीन ब्लॉकों में पंचायत चुनाव, 514 बूथों पर ड्यूटी को तैयार पोलिंग पार्टियां

मतगणना कार्य के लिए लगाए गए कार्मिकों को मतगणना से पहले प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशासन ने सभी कार्मिकों को समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए हैं।रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह चौहान और एडीआईओ अंकुश पांडे भी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share