देहरादून में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्वक संपन्न, औसतन 80% हुआ मतदान

देहरादून में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्वक संपन्न, औसतन 80% हुआ मतदान

देहरादून – देहरादून जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। डोईवाला, रायपुर और सहसपुर विकासखंडों में हुए मतदान में औसतन 78  प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाता लंबी कतारों में दिखाई दिए।

इससे पहले पहले चरण में विकासनगर, चकराता और कालसी विकासखंडों में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और चुनावी तैयारियों की व्यापक व्यवस्था की गई थी।

प्रशसन के अनुसार इतना हुआ मतदान –

  • सहसपुर: कुल 1,28,119 मतदाताओं में से 1,03,904 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 81.10% मतदान दर्ज किया गया।
  • रायपुर: 22,659 मतदाताओं में से 19,621 ने मतदान किया। कुल मतदान प्रतिशत रहा 86.59%।
  • डोईवाला: 1,42,274 मतदाताओं में से 1,02,858 ने मतदान किया। यहां 72.30% मतदान हुआ।

मतदान प्रक्रिया में बुजुर्ग, दिव्यांग और पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी जारी है। मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में जमा किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी और तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गई है।

31 जुलाई को होगी मतगणना
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आगामी 31 जुलाई को होगी। सभी विकासखंडों में मतगणना केंद्रों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Saurabh Negi

Share