पुलिसकर्मी का बेटा समेत दो गिरफ्तार, गहने-नकदी और वाहन बरामद

पुलिसकर्मी का बेटा समेत दो गिरफ्तार, गहने-नकदी और वाहन बरामद

देहरादून – पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है। आरोपितों के पास से चार चोरी के वाहन, लाखों रुपये के गहने और 37,400 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शुभम पंवार निवासी टिहरी गढ़वाल और राहुल निवासी बंजारावाला, पटेलनगर के रूप में हुई है। राहुल के पिता पुलिसकर्मी थे, जिनकी कोरोनाकाल में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद वह अपराध की राह पर चल पड़ा। पुलिस के अनुसार, वह चोरी की बाइक से दिल्ली और अन्य शहरों में घूमने भी जाता था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अगस्त और सितंबर के बीच पटेलनगर क्षेत्र में चार चोरी की घटनाओं की शिकायतें दर्ज हुई थीं। इनमें दो दुपहिया वाहन, गहने और नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें बनाई और सीसीटीवी फुटेज के साथ पुराने अपराधियों की गतिविधियों की जांच की।

इसे भी पढ़ें – श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने देहरादून में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस धूमधाम से मनाया

रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने हरिद्वार रोड से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों चोरी किए वाहनों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए।

Saurabh Negi

Share