देहरादून में गलत पार्किंग पर होगी सख्ती, 21 नई क्रेन होंगी तैनात

देहरादून में गलत पार्किंग पर होगी सख्ती, 21 नई क्रेन होंगी तैनात

यदि आप देहरादून में वाहन चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। अब अगर आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया या गलत जगह पर वाहन पार्क किया, तो आपको गाड़ी वापस लाने के लिए थानों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। देहरादून में जल्द ही 21 नई क्रेन तैनात की जाएंगी, जो गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को उठाने का काम करेंगी।

वर्तमान में 9 क्रेनें हैं सक्रिय

इस समय देहरादून में केवल 9 क्रेनें सक्रिय हैं, जो मसूरी, ऋषिकेश, आईएसबीटी, घंटाघर, सहस्त्रधारा, बल्लूपुर और आईटी पार्क क्षेत्रों में काम करती हैं। हालांकि, वाहनों की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए, सरकार ने अतिरिक्त क्रेनें लगाने का फैसला किया है।

कहां तैनात होंगी 21 नई क्रेनें

  1. ऋषिकेश क्षेत्र: 2 क्रेन (ढालवाला, नटराज चौक, मंसा देवी, श्यामपुर आदि)
  2. मसूरी क्षेत्र: 2 क्रेन (मसूरी टैक्सी स्टैंड, फायर स्टेशन, पिक्चर पैलेस, किंग ग्रेग आदि)
  3. घंटाघर-चकराता रोड: 2 क्रेन (दून चौक, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर आदि)
  4. घंटाघर से राजपुर रोड: 3 क्रेन (ओरियंट चौक, दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू तिराहा आदि)
  5. आईएसबीटी-सहारनपुर चौक: 3 क्रेन (प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन, लाल पुल आदि)
  6. कारगी से जोगीवाला: 1 क्रेन (कारगी चौक, रिस्पना, विधानसभा तिराहा आदि)
  7. बल्लूपुर से प्रेमनगर: 2 क्रेन (बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, प्रेमनगर आदि)
  8. सहस्त्रधारा से रायपुर: 1 क्रेन (सर्वे चौक, चूना भट्टा, सहस्त्रधारा क्रासिंग आदि)
  9. आईटीपार्क से कैनाल रोड: 1 क्रेन
  10. विकासनगर क्षेत्र: 2 क्रेन (हरबर्टपुर, विकासनगर मंडी, जीवनगढ़ आदि)

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी

ये क्रेनें गलत जगहों पर पार्क की गई गाड़ियों को उठाने के लिए तैनात की जाएंगी। इसलिए, यदि आप देहरादून में वाहन चला रहे हैं, तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहन को सही स्थान पर पार्क करें, ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

admin

Leave a Reply

Share