देहरादून में 21 से 25 जुलाई तक कई इलाकों में बिजली कटौती, ऊर्जा निगम ने टाइम टेबल जारी किया

देहरादून, 21 जुलाई: देहरादून के कई इलाकों में आज से लेकर 25 जुलाई तक बिजली कटने वाली है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने बिजली मरम्मत और टेस्टिंग के काम के लिए ये शटडाउन रखा है। कई जगह कुछ घंटे तो कुछ जगह पूरा दिन लाइट नहीं रहेगी।
किन-किन इलाकों में कब लाइट जाएगी?
– 21 जुलाई (आज):
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक – विधायक हॉस्टल, ऑफिसर्स कॉलोनी, रेसकोर्स (आराघर सब-स्टेशन से जुड़े इलाके)।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक – नया गांव, रतनपुर, सिंघनीवाला, शेरपुर, गणेशपुर, भुड्डी, बड़ोवाला, तुंतोवाला, मेहूंवाला, पित्थुवाला, सेवली (गणेशपुर सब-स्टेशन से जुड़े इलाके)।
– 22 जुलाई:
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक – चंदर नगर, रेसकोर्स और हरिद्वार रोड के आस-पास के इलाके।
– 25 जुलाई:
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक – पुलिस लाइन और पटेल रोड के आसपास के इलाके (रेसकोर्स फीडर)।
ऊर्जा निगम ने लोगों से कहा है कि वे इन तारीखों में बिजली कटने के हिसाब से पहले से तैयारी कर लें। कोई जरूरी काम हो तो पहले निपटा लें। शिकायत या जानकारी चाहिए तो यहाँ फोन करें: टोल फ्री नंबर: 18001804185 या 1912