देहरादून में झमाझम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

देहरादून में झमाझम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट लेते हुए ठंड बढ़ा दी है। शनिवार सुबह से देहरादून में लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ठंड के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी ने ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया है।

चमोली और बदरीनाथ में भारी बर्फबारी
चमोली जिले में देर रात से बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ धाम में लगभग तीन फीट और हेमकुंड साहिब में चार फीट बर्फ जम चुकी है। औली, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ और गोरसों जैसे क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। औली की सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यातायात और निर्माण कार्य प्रभावित
भारी बर्फबारी के कारण बदरीनाथ हाईवे, मलारी हाईवे और चमोली-मंडल-ऊखीमठ-कुंड हाईवे जैसे मार्ग बाधित हो गए हैं। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्य ठप हो गए हैं। एनएचआईडीसीएल के लगभग 150 मजदूरों और 8 इंजीनियरों को सुरक्षित निचले क्षेत्रों में लाने की तैयारी की जा रही है।

पर्यटक पहुंचे बर्फबारी का आनंद लेने
कर्णप्रयाग और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ने पर्यटकों को आकर्षित किया है। ठंड के बावजूद पर्यटक पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर, लगातार बारिश और बर्फबारी से स्थानीय जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

admin

Share