देहरादून में सवा लाख निष्क्रिय राशन कार्डों के आधार पर आयुष्मान कार्ड बना दिए, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

देहरादून में सवा लाख निष्क्रिय राशन कार्डों के आधार पर आयुष्मान कार्ड बना दिए, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

देहरादून, 5 जुलाई – देहरादून जिला प्रशासन ने राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड के फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3323 राशन कार्ड और 9428 आयुष्मान कार्ड निरस्त कर दिए हैं। इस प्रकरण में नगर कोतवाली और राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कार्ड बनाए जाने की पुष्टि हुई है, जिस पर यह कड़ी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर यह व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। जांच में सामने आया कि 1,36,676 निष्क्रिय राशन कार्डों के आधार पर ही 9428 आयुष्मान कार्ड बना दिए गए थे। प्रशासन ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए संबंधितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(2), 336(3) और 318(4) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है।

इसे भी पढ़ें – ब्लाइंड फुटबॉल में उत्तराखंड के 12 खिलाड़ियों का नेशनल ट्रायल के लिए चयन, कोच्चि में होगा कोचिंग कैंप

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि कई राशन कार्ड फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बनाए गए थे। इन कार्डों के निरस्तीकरण के साथ ही जिला प्रशासन ने दोषियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि फर्जी दस्तावेज देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 1,36,676 राशन कार्डों का डेटा सौंपा गया था। इस डेटा के विश्लेषण में पाया गया कि उनमें से 9428 कार्डों पर आयुष्मान भारत के लाभ उठाए जा रहे थे, जो अब निरस्त किए जा चुके हैं। एसएचए द्वारा इन कार्डों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।

जिले में वर्तमान में कुल 3,87,954 राशन कार्ड हैं, जिनमें से 75,576 कार्ड सत्यापित, जबकि 3323 निरस्त किए जा चुके हैं। शेष पर सत्यापन प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन की यह कार्रवाई प्रदेश में अपनी तरह की पहली सख्त कार्रवाई मानी जा रही है, जिसने फर्जी कार्ड माफियाओं में खलबली मचा दी है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जनता के अधिकारों पर डाका डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Saurabh Negi

Share