रविवार को देहरादून से ऋषिकेश तक भारी जाम, घंटों फंसे रहे वाहन सवार

देहरादून – रविवार को देहरादून से ऋषिकेश के बीच जबरदस्त ट्रैफिक दबाव देखने को मिला, जिसके कारण यात्रियों और पर्यटकों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। सुबह से ही हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पूरे दिन वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे थे, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ती गई।
स्थानीय चालकों के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों से लौट रहे पर्यटकों और दिल्ली-हरियाणा की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम और लंबा हो गया। शहर के भीतर भी सुबह से ही कई जगह जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन अतिक्रमण और भीड़ नियंत्रण में ढिलाई के कारण हालात शाम तक सामान्य नहीं हो सके।
रेंजर्स ग्राउंड के पास लगे मेले और सड़क किनारे लगी दुकानों की वजह से सड़क संकरी हो गई, जिससे वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हुई। लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, क्लॉक टावर, चकराता रोड, राजपुर रोड, मसूरी मार्ग और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार जाम रहा। परेड ग्राउंड के पास छोटी दूरी तय करने में भी तीस मिनट तक लग गए। दोपहिया वाहन भी आगे बढ़ने के लिए जगह ढूंढते रहे।
राजपुर रोड पर आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम ने भी ट्रैफिक को प्रभावित किया और लोगों की परेशानी और बढ़ गई। कई यात्री और स्थानीय लोगों ने कहा कि सप्ताहांत के दिनों में ट्रैफिक प्रबंधन को और सख़्ती से लागू करना चाहिए, ताकि शहर की आवाजाही सुचारू रह सके।




