देहरादून में सुगम यातायात व सांस्कृतिक सौंदर्यीकरण को मिल रही गति

देहरादून, 30 अप्रैल 2025। राजधानी देहरादून को सुगम यातायात और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में ज़मीनी स्तर पर तेज़ी से कार्य हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित कर सड़क सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के कार्यों को गति दी जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा शहर के 11 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की पहल शुरू की गई है। महाराणा प्रताप चौक, नालपानी, मोथोरावाला, आईटी पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर जैसे स्थानों पर लाइट लगाने का काम शुरू हो चुका है। प्रेमनगर, सुधोवाला, रांगड़वाला, धूलकोट, सेलाकुई और डाकपत्थर तिराहों पर भी जल्द कार्य शुरू होगा। साथ ही, पहली बार पुलिस के सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेट कर सड़क सुरक्षा की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
डीएम बंसल की पहल पर देहरादून के प्रमुख जंक्शनों का सांस्कृतिक सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है। साईं मंदिर जंक्शन, कुठालगेट और दिलाराम चौक को पहाड़ी शैली में सजाया जा रहा है। इनमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाली कलाकृतियां, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल, लोक परंपरा और राज्य आंदोलनकारी स्मृतियों को दर्शाया जा रहा है।
जिलाधिकारी की इस पहल से न केवल यातायात सुविधा बेहतर होगी, बल्कि देहरादून आने वाले पर्यटक भी राज्य की सांस्कृतिक विरासत से परिचित हो सकेंगे।