देहरादून में सड़क हादसों में बाधक चार शराब की दुकानें होंगी शिफ्ट

देहरादून में सड़क हादसों में बाधक चार शराब की दुकानें होंगी शिफ्ट

देहरादून, 16 मई – डीएम सविन बंसल की जिला सड़क सुरक्षा समिति के सक्रिय प्रयासों का बड़ा असर अब स्पष्ट दिखने लगा है। शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात जाम और दुर्घटनाओं के कारण बन रही चार शराब की दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह फैसला जनसुरक्षा और ट्रैफिक सुधार की दिशा में लिया गया अब तक का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

डीएम की अध्यक्षता में 27 मार्च को हुई समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने सुझाव दिया था कि सनपार्क इन चौक, बिंदाल तिराहा, रोजगार तिराहा और चूना भट्टा स्थित शराब की दुकानें सड़क हादसों और जाम की प्रमुख वजह हैं। पुलिस के प्रस्ताव पर विचार करते हुए डीएम ने इन दुकानों को एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए।

डीएम सविन बंसल ने साफ किया कि जनसुरक्षा और यातायात व्यवस्था में कोई भी बाधा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा समिति शहर में दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर एक-एक कर उनका समाधान कर रही है।

इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग एक्सीलेंस अवार्ड के साथ रोगी सुरक्षा सम्मेलन का सफल आयोजन, हेल्थकेयर में बेहतर सेवाओं पर दिया गया जोर 

इससे पहले शहर में स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर, ट्रैफिक लाइट, सीसीटीवी कैमरे और चौक-चौराहों के निर्माण व ध्वस्तीकरण जैसे कार्यों पर तेजी से अमल हो रहा है। अब शराब की दुकानों की बारी आई है।

इसी क्रम में शहर के 23 स्थानों से विद्युत पोल हटाए जा रहे हैं, 16 स्थानों पर लेफ्ट टर्न को खोलने के लिए दुकानों को विस्थापित किया जाएगा। इसके अलावा 10 स्थानों पर पुलिस बूथ शिफ्ट होंगे और जाखन संचार कट व 6 नंबर पुलिया पर सर्विस लेन निर्माण की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग खुद डीएम कर रहे हैं।

Saurabh Negi

Share