मुख्यमंत्री ने देहरादून में रोड स्वीपिंग वाहन का फ्लैग ऑफ किया

मुख्यमंत्री ने देहरादून में रोड स्वीपिंग वाहन का फ्लैग ऑफ किया

देहरादून – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय परिसर में नगर निगम देहरादून द्वारा संचालित वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्मार्ट तकनीक आधारित यह पहल राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के उद्देश्यों को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने के लिए तकनीक के माध्यम से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। नगर निगम के बेड़े में शामिल नई उन्नत मशीनों से सड़कों की नियमित सफाई तेज और प्रभावी होगी, जिससे धूल और प्रदूषण का स्तर घटेगा और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों से आग्रह किया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए इन गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।

इसे भी पढ़ें – MTB Maldevta 2025: यहाँ होगी पहाड़ और पेडल की शानदार रेस

इस अवसर पर मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल और नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Saurabh Negi

Share