सर्विलांस से बढ़ी लॉ एंड ऑर्डर की सख्ती, स्मार्ट सिटी में 310 कैमरे हुए क्रियाशील

सर्विलांस से बढ़ी लॉ एंड ऑर्डर की सख्ती, स्मार्ट सिटी में 310 कैमरे हुए क्रियाशील

देहरादून। जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निष्क्रिय पड़े कैमरों को तेजी से सक्रिय किया है। जिलाधिकारी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी सविन बंसल के नेतृत्व में बीते ढाई महीनों में 310 कैमरे क्रियाशील किए गए हैं, जिससे शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में सुधार हुआ है।

कैसे बढ़ी शहर में सर्विलांस निगरानी?

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून में कुल 950 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन इनमें से 375 कैमरे लंबे समय से निष्क्रिय थे। डीएम ने चार्ज संभालते ही कैमरों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और कंपनियों को पैनल्टी लगाते हुए कड़े निर्देश दिए। परिणामस्वरूप, 310 निष्क्रिय कैमरे फिर से सक्रिय कर दिए गए हैं, जबकि शेष कैमरों को 15 अप्रैल तक चालू करने का समय दिया गया है।

कैमरों की मदद से बढ़ी अपराध नियंत्रण की क्षमता

डीएम ने हाल ही में 60 कैमरों को सक्रिय कराया था, जिनमें मसूरी डायवर्जन और साईं मंदिर क्षेत्र के कैमरे भी शामिल थे। इन कैमरों के चलते हाल ही में हुए हिट एंड रन केस में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले और आरोपी की कार को जल्द ही पकड़ लिया गया।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में तेज रफ्तार मर्सिडीज ने चार मजदूरों को कुचला, चालक गिरफ्तार

एचपी और बीएसएनएल पर प्रशासन की सख्ती

  • एचपी कंपनी पर लगातार पैनल्टी लगाई गई और ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी गई।
  • बीएसएनएल को भी सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।
  • यदि तय समयसीमा में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित कंपनियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और स्मार्ट कंट्रोल रूम का एकीकरण

  • पहली बार पुलिस के 150 कैमरों को स्मार्ट कंट्रोल रूम के साथ एकीकृत किया गया।
  • पलटन बाजार में 22 नए कैमरे लगाए गए, जिससे वहां होने वाली अराजक गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिल रही है।

डीएम का सख्त रुख, सुरक्षा के प्रति संकल्पित प्रशासन

जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि शहर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन की नजर प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर बनी रहेगी, जिससे अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन बेहतर हो सके।

Saurabh Negi

Share