खाली घर में घुस गए कर्मचारी, बिना अनुमति और ID के मीटर बदलने की कोशिश

खाली घर में घुस गए कर्मचारी, बिना अनुमति और ID के मीटर बदलने की कोशिश

देहरादूनदेहरादून में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने के अभियान के दौरान उपभोक्ताओं की नाराज़गी बढ़ने लगी है। देहराखास क्षेत्र में एक घर में बिना अनुमति और बिना किसी की मौजूदगी के मीटर बदलने का मामला सामने आया है। मकान मालिक ने घर पहुंचते ही उन्होंने इसका विरोध किया और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता मनोज के अनुसार, जीनस कंपनी के कुछ कर्मचारी उनके पुराने मीटर को निकालने लगे, जबकि घर पर कोई मौजूद नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में यह घटना रिकॉर्ड हुई, जिसे मनोज ने लाइव देखा। विरोध करने पर कर्मचारियों ने उल्टा मीटर खराब होने का डर दिखाने की कोशिश की। और तो और, उनके पास कोई पहचान पत्र भी नहीं था, जिससे संदेह और गहरा गया।

मनोज ने यह मामला विद्युत नियामक आयोग तक पहुंचाया है। वहीं, वाणी विहार समेत अन्य क्षेत्रों से भी बिना पूर्व सूचना के मीटर बदलने की शिकायतें मिली हैं। उपभोक्ता सवाल उठा रहे हैं कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उन्हें जानकारी क्यों नहीं दी जाती।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की रफ्तार थमी, 250 में से केवल 60 मेगावाट क्षमता हासिल

ऊर्जा निगम ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए अभियंताओं को जवाबदेही और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। फिलहाल स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को फिजिकल बिल दिए जा रहे हैं, जबकि डिजिटल बिलिंग के लिए आयोग से अनुमति का इंतज़ार है।

Saurabh Negi

Share