देहरादून में स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत अभियान की तेजी, डीएम का सख्त निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में देहरादून में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनमानस को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता, और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जल्द से जल्द सुनिश्चित होनी चाहिए। इस अभियान के तहत 1500 नई लाइटें एक ही दिन में क्रय की गई हैं, और 2800 खराब लाइटों के स्टॉक की तत्काल आपूर्ति के निर्देश भी दिए गए हैं।
डीएम बंसल ने शहर को चार जोन में बांटकर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है और प्रतिदिन 400 लाइटों की मरम्मत का लक्ष्य निर्धारित किया है। डीएम स्वयं हर सप्ताह 400 बैकलॉग की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने ईईएसएल कंपनी को 48 घंटे में खराब लाइटों की मरम्मत सुनिश्चित करने और उपकरणों की कमी न होने देने के निर्देश दिए हैं।
लाइटों की स्थिति की जांच के लिए नाइट पेट्रोलिंग टीमों को तैनात किया जाएगा। अगर 48 घंटों के भीतर लाइटों की मरम्मत नहीं की गई, तो संबंधित फर्म पर नियमित अर्थदंड की कार्यवाही होगी।