देहरादून: संडे मार्केट आईएसबीटी शिफ्ट होते ही बढ़ी परेशानी, जाम में फंसे लोग

देहरादून: संडे मार्केट आईएसबीटी शिफ्ट होते ही बढ़ी परेशानी, जाम में फंसे लोग

देहरादून की संडे मार्केट को आईएसबीटी क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने के पहले ही दिन यातायात व्यवस्था चरमरा गई। रविवार सुबह से ही एमडीडीए एचआईजी सोसाइटी के सामने खाली प्लॉट पर बाजार लगने के साथ भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसका सीधा असर आसपास की सड़कों पर दिखाई दिया।

हरिद्वार बाइपास रोड और उससे जुड़ी सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। आईएसबीटी पहले से ही शहर का व्यस्ततम ट्रांजिट प्वाइंट माना जाता है। ऐसे में साप्ताहिक बाजार के कारण यहां दबाव और बढ़ गया। आम यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा।

स्थानीय आवासीय सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि आईएसबीटी क्षेत्र में दिनभर बसों, निजी वाहनों और बाहरी ट्रैफिक का दबाव रहता है। बिना ठोस ट्रैफिक प्लान के संडे मार्केट को यहां स्थानांतरित करना अव्यवस्था को न्योता देने जैसा है।

बाजार में आने वाले खरीदारों ने सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े कर दिए। इससे सड़क और संकरी हो गई और जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। पहले ही दिन हालात देखकर लोगों को आशंका है कि आने वाले हर रविवार को आईएसबीटी क्षेत्र जाम से जूझता रहेगा।

स्थानीय लोगों ने भविष्य को लेकर भी चिंता जताई है। दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद शहर की ओर वाहनों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का अनुमान है। अधिकतर ट्रैफिक आईएसबीटी क्षेत्र से होकर गुजरेगा। ऐसे में पर्यटन सीजन और संडे मार्केट एक साथ चलने पर हालात और बिगड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -जॉलीग्रांट–ऋषिकेश मार्ग पर हाथी की आमद से मचा हड़कंप, सड़क पर दौड़ता दिखा वन्यजीव

निवासियों ने मांग की है कि प्रशासन संडे मार्केट के लिए वैकल्पिक स्थान तलाशे या फिर यातायात नियंत्रण के लिए ठोस और स्थायी व्यवस्था लागू करे।

Saurabh Negi

Share