देहरादून में खेल मंत्री रेखा आर्या ने 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप और सचिवालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन

देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में शनिवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल मंत्री ने खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स कार्ड से स्वास्थ्य बेहतर रहता है और बीमा कार्डों की जरूरत कम होती है।
रेखा आर्या ने बताया कि ताइक्वांडो खेल लड़कियों के करियर, स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे राज्य इस खेल का नया हब बन रहा है। आयोजन में पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी युवाओं को खेलों से जुड़ने की अपील की।
इसके अलावा खेल मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने खुद भी बैडमिंटन में हाथ आजमाए। मंत्री ने सचिवालय कर्मचारियों के खेल आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्पोर्ट्स लिगसी प्रोग्राम के तहत हर आयु वर्ग को खेलों से जोड़ने की योजना बना रही है, ताकि ‘फिट उत्तराखंड’ का सपना पूरा हो सके।