देहरादून में व्यापार मंडलों और सामाजिक संगठनों की एसएसपी से भेंट, अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह

देहरादून – आज, 26 मार्च 2025 को देहरादून में दून व्यापार मंडलों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एसएसपी देहरादून अजय कुमार से भेंट की और व्यापार एवं सामाजिक समस्याओं पर अपनी चिंताएं दर्ज कराईं।
विपिन नागलिया ने बताया कि आज उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों को लेकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसके कारण व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं। नागलिया ने जोर देकर कहा कि देहरादून में रहने वाले, पौड़ी, चमोली समेत सभी व्यापारी अपनी शिक्षा यहीं पूरी कर चुके हैं और अपनी आजीविका बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
उन्होंने एसएसपी अजय कुमार से आग्रह किया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए। नागलिया ने बताया कि देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल से जुड़े कुछ व्यक्तियों द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जाकर उत्पीडन, डराया-धमकाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, राजपुर क्षेत्र में यूकेडी कार्यकर्ताओं द्वारा एक कैफे लॉज में लॉज संचालक और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते हुए अवैध वसूली की घटना तथा फेसबुक पर संतोष भण्डारी द्वारा वैश्य समाज के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर आम जनता को भड़काने का प्रयास भी सामने आया है।
एसएसपी देहरादून ने आश्वासन दिया कि इन घटनाओं के संबंध में थाना राजपुर तथा रायपुर में अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं और शामिल लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और यदि किसी प्रतिष्ठान द्वारा सैलरी या अन्य भुकतान में चूक की शिकायत हुई, तो उसे पुलिस और श्रम विभाग के संज्ञान में लाया जाएगा।
भेंट में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधियों में विपिन नागलिया, डी डी अरोड़ा, सुनील मेसन (दून उद्योग व्यापार मंडल), द्रोण गुलाटी (दून उद्योग युवा व्यापार मंडल), गुरजिन्दर आनन्द (उत्तरांचल पंजाबी महासभा), आदेश मंगल (राष्ट्रीय स्वाभिमान मोर्चा), विवेक अग्रवाल (दिलाराम बाजार व्यापार मंडल), अक्षत जैन (दून उद्योग युवा व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी), तरवेज सिंह, गुरजिंदर सिंह सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।