देहरादून में पांच से ज्यादा चालान वालों पर कड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी

देहरादून में पांच से ज्यादा चालान वालों पर कड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी

देहरादून – यातायात नियम तोड़ने वालों पर अब परिवहन विभाग सख्ती करने जा रहा है। ऐसे वाहन चालकों पर हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी जिनका एक ही अपराध में पांच से ज्यादा बार चालान हुआ है। विभाग ने साफ किया है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण भी रद्द किया जा सकता है।

आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी के अनुसार, दून में कई लोग लगातार नियम तोड़ रहे हैं। एक वाहन चालक का बिना हेलमेट चलने पर 42 बार चालान हो चुका है। शीतल राजन के 29, फारुख के 24 और कमला देवी के 23 चालान दर्ज हैं। जांच में सामने आया कि 500 से अधिक वाहन चालकों पर दस से ज्यादा चालान दर्ज हैं, लेकिन अधिकांश ने अब तक जुर्माना नहीं भरा।

परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में यह भी खुलासा हुआ कि दून संभाग में करीब 96 करोड़ रुपये का जुर्माना बकाया है। चालान कटने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पेनाल्टी जमा नहीं कर रहे। इससे राजस्व वसूली और यातायात व्यवस्था दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

विभाग ने पहले चरण में दोपहिया चालकों पर निगरानी बढ़ाई है। बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और तेज रफ्तार जैसे अपराधों को गंभीर श्रेणी में रखा गया है। इसके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है, जिससे पांच से अधिक चालान होने पर वाहन मालिक का पूरा रिकॉर्ड अपने आप अपडेट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – इस बार हल्द्वानी में होगा चिंतन शिविर, 11 से 13 सितंबर तक कार्यक्रम

आरटीओ ने बताया कि ऐसे वाहन मालिकों को पहले नोटिस देकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा नियम समझाने के साथ ही लंबित जुर्माना जमा करने को कहा जाएगा। चेतावनी के बावजूद यदि कोई नियम तोड़ेगा तो उसका लाइसेंस और वाहन पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। विभाग का मानना है कि इस कदम से सड़क हादसों में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था और अनुशासित होगी।

Saurabh Negi

Share