राष्ट्रपति भ्रमण: तीन दिन देहरादून-मसूरी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए किन रास्तों से गुजरें

देहरादून, 19 जून: राष्ट्रपति के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे के चलते देहरादून और मसूरी में 20, 21 और 22 जून को ट्रैफिक व्यवस्था बदली जाएगी। इन तीनों दिनों में कुछ प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और पुलिस निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी।
ट्रैफिक डायवर्जन शेड्यूल:
1. गुरुवार (20 जून): दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
- ऋषिकेश से देहरादून:
रानीपोखरी → भोगपुर → थानों → नंबर 6 पुलिया → सहस्रधारा क्रॉसिंग → सर्वे चौक - ऋषिकेश से मसूरी:
रानीपोखरी → थानों → नंबर 6 पुलिया → सहस्रधारा क्रॉसिंग → आईटी पार्क → साईं मंदिर → मसूरी - हरिद्वार से देहरादून:
भानियावाला फ्लाईओवर सर्विस लेन → डोईवाला चौक → दूधली मार्ग → कारगी चौक → देहरादून - हरिद्वार से मसूरी:
डोईवाला चौक → दूधली मार्ग → कारगी चौक → आईएसबीटी → शिमला बाईपास → जीएमएस रोड → कैंट → अनारवाला → मसूरी - देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश:
कारगी चौक → दूधली मार्ग → डोईवाला → भानियावाला → लालतप्पड़ → नेपाली फार्म → गंतव्य - मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश:
कुठाल गेट → ओल्ड मसूरी रोड → साईं मंदिर → काठबंगला → किरशाली चौक → आईटी पार्क → सहस्रधारा क्रॉसिंग → थानो रोड
2. शुक्रवार (21 जून): सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
- ईसी रोड/घंटाघर/दिलाराम से मसूरी:
ग्रेट वैल्यू → कैनाल रोड → काठबंगला पुल → साईं मंदिर → मसूरी - मसूरी से देहरादून:
कुठाल गेट → ओल्ड मसूरी रोड → साईं मंदिर → काठबंगला → आईटी पार्क → सहस्रधारा क्रॉसिंग
3. शनिवार (22 जून): सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
डायवर्जन प्लान गुरुवार जैसा ही रहेगा।
डायवर्ट प्वाइंट्स (मुख्य ट्रैफिक चेक प्वाइंट्स):
- भोगपुर तिराहा (रानीपोखरी)
- भानियावाला फ्लाईओवर
- डोईवाला थाने से 100 मीटर आगे दूधली रोड कटाव
- कारगी चौक
- शिमला बाईपास चौक
- एनेक्सी तिराहा
- सहस्रधारा क्रॉसिंग
- साईं मंदिर, राजपुर रोड
- काठबंगला पुल (मसूरी रोड)
- किरशाली चौक, आईटी पार्क
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन की ओर से तय किए गए ट्रैफिक रूट का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दें। विशेषकर मसूरी और ऋषिकेश से देहरादून आने-जाने वाले यात्री पहले से अपना रूट तय करें।