त्योहारी सीजन से पहले एडीजी वी. मुरुगेशन ने देहरादून ट्रैफिक प्लान की समीक्षा, सख्त निगरानी और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

देहरादून – अपराध एवं कानून व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वी. मुरुगेशन ने त्योहारी सीजन से पहले देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क किनारे सभी अतिक्रमण तुरंत हटाए जाएं और यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में एडीजी मुरुगेशन ने स्पष्ट किया कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी खुद लें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू कर्मियों को ड्यूटी से पहले पूरी तरह ब्रीफ किया जाए और उन्हें भीड़भाड़ वाले चौराहों पर रणनीतिक रूप से तैनात किया जाए, ताकि जाम की स्थिति न बने।
त्योहारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने जिला स्तरीय एक्शन प्लान तैयार करने और उसे सोशल मीडिया व एफएम रेडियो के माध्यम से प्रचारित करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिक अपनी यात्रा पहले से योजना बनाकर कर सकें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की स्थिति में अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचें और मार्ग को शीघ्रता से खाली कराएं।
बैठक में आईजी (क्राइम एंड लॉ एंड ऑर्डर) निलेश आनंद भरने, एसपी (सिटी) प्रमोद कुमार, एसपी (ट्रैफिक) लोकजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापक रूट और पार्किंग प्लान जारी किया है। राजपुर रोड, चकराता रोड, सहस्रधारा और पटेल नगर जैसे क्षेत्रों में विशेष पार्किंग जोन तय किए गए हैं। वहीं पलटन बाजार, तिलक रोड और तहसील चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सर्वे चौक, घंटाघर और धर्मपुर जैसे प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन रूट चिह्नित किए गए हैं, जबकि पलटन बाजार और धामावाला जैसे घने बाजारों में जीरो जोन लागू रहेगा, जहां केवल पैदल आवाजाही की अनुमति होगी।
जमीनी स्तर पर प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए 10 ट्रैफिक मोबाइल टीमें, 10 क्रेन और 400 से अधिक पुलिस व सहायक कर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम से 29 एएनपीआर, 105 आरएलवीडी और 9 एसवीडीएस कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – घरों पर नंबर प्लेट लगाने का काम बाहरी ठेकेदार को काम देने पर मचा बवाल, आदेश रद्द
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करें, नो-पार्किंग जोन से बचें और संभव हो तो त्योहारी सीजन में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। जो नागरिक ट्रैफिक प्रबंधन में सहयोग करना चाहते हैं, वे देहरादून ट्रैफिक पुलिस से +91 75792 78154 या +91 89589 98827 पर संपर्क कर सकते हैं।