देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर फ्लाइट शेड्यूल लागू, 11 शहरों के लिए 30 उड़ानें

देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर फ्लाइट शेड्यूल लागू, 11 शहरों के लिए 30 उड़ानें

देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर नया विंटर फ्लाइट शेड्यूल लागू कर दिया गया है। अब यहां से 11 शहरों के लिए कुल 30 उड़ानें संचालित की जाएंगी। यह शेड्यूल 26 अक्टूबर से अगले साल 28 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

डीजीसीए द्वारा मंजूर इस शेड्यूल में इंडिगो की 18 उड़ानें, एयर इंडिया की 9, अलायंस एयर की 2 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 1 उड़ान शामिल हैं। इंडिगो की कुल 18 उड़ानों में से चार फिलहाल संचालित नहीं हो रहीं, जबकि बाकी उड़ानें नए समय के अनुसार चलेंगी।

यात्रियों के लिए राहत वाली बात यह है कि प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिविटी बनी रहेगी, लेकिन इस बार कोई नई एयरलाइन या नया शहर शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में अब सिर्फ रात में खोदी जाएगी सड़क, जनता को परेशानी हुई तो तुरंत होगी कार्रवाई

पिछले साल विंटर शेड्यूल में 33 उड़ानें थीं और पिथौरागढ़, अयोध्या व अमृतसर के लिए भी कनेक्टिविटी उपलब्ध थी, जो इस बार नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समर शेड्यूल में नई उड़ानों की संभावना है।

Saurabh Negi

Share