देहरादून की शान्ति झरिया पैरा एथलेटिक्स जूनियर नेशनल में करेंगी प्रतिभाग

देहरादून की शान्ति झरिया पैरा एथलेटिक्स जूनियर नेशनल में करेंगी प्रतिभाग

बंगलुरू के श्री कंटीरवा स्टेडियम ने 15 से 17 जुलाई तक होने वाली पी सी आई की सब जूनियर और जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स में भाग लेंगी। शांति अकेली लड़की हैं जिन्होंने 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में क्वालीफाई किया है।उनकी कैटेगिरी टी 12 है।यानी वे अल्प दृष्टि दिव्यांग हैं।शांति मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और 2021 में कक्षा नौ में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय की कक्षा नौ में दाखिला लिया था।अब वे 17 वर्ष की हैं।

इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी में क्षय रोगियों को मिले पोषण किट

उनसे उनके कोच नरेश नयाल को भी बहुत उम्मीद है।शान्ति झरिया का यह पहला कंपटीशन है।आज तक वे ट्रेनिंग तो करती आई हैं, और कंपटीशन में भाग लेने का मौका अब मिला है।क्वालीफाई करने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शर्मा जी ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया है।उन्होंने कहा बालिकाओं को भी बराबर का मौका मिलना चाहिए और अवसर का फायदा भी उठाना चाहिए।अपने आशीर्वाद स्वरूप उन्हों यही कहा।वो 12 जुलाई को देहरादून से बंगलुरू के लिए रवाना होगी।

admin

Leave a Reply

Share