दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP और BJP नेता कांग्रेस के संपर्क में

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP और BJP नेता कांग्रेस के संपर्क में

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी शेष 23 सीटों पर उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया में जुटी है। आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नाराज नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। पार्टी रणनीतिक तौर पर इन नेताओं को टिकट देकर चुनावी समीकरण बदलने की योजना बना रही है।

47 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी
कांग्रेस अब तक 47 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है। इनमें आप के कुछ पूर्व मंत्री और विधायक शामिल हैं। तीसरी सूची तीन-चार दिनों में जारी होने की संभावना है। इस सूची में महिलाओं और ग्रामीण पृष्ठभूमि के नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी को उम्मीद है कि यह कदम महिला मतदाताओं और ग्रामीण क्षेत्रों में उसकी पकड़ को मजबूत करेगा।

आप और बीजेपी के नाराज नेताओं पर नजर
सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कई नेता, जिनमें कुछ विधायक भी शामिल हैं, कांग्रेस के संपर्क में हैं। कांग्रेस का मानना है कि इन नेताओं को शामिल करने से न केवल पार्टी के उम्मीदवार मजबूत होंगे, बल्कि विपक्ष के गढ़ों में सेंध लगाई जा सकेगी।

तीसरी सूची में देरी का कारण
कांग्रेस इस बार अपने उम्मीदवारों के चयन में सतर्कता बरत रही है। हर सीट पर जीत की संभावना वाले उम्मीदवार उतारने के लिए गहन विचार-विमर्श जारी है। पार्टी का मानना है कि यह रणनीति चुनाव में बढ़त दिलाने और दिल्ली में मजबूत चुनौती पेश करने में सहायक होगी।

admin

Share