देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन से दिल्ली-देहरादून की दूरी घटेगी 40 किमी, सीएम धामी ने जताया पीएम का आभार

देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन से दिल्ली-देहरादून की दूरी घटेगी 40 किमी, सीएम धामी ने जताया पीएम का आभार

देवबंद से रुड़की के बीच नई रेल परियोजना से दिल्ली से देहरादून की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। केंद्र सरकार ने 29.55 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी दे दी है। इस खंड पर हाल ही में 122 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह रेल परियोजना प्रदेश के लिए विकास के नए द्वार खोलेगी और पर्यटन, रोजगार व व्यापार को बढ़ावा देगी।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विकास हो रहा है और उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। देवबंद-रुड़की रेल परियोजना इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

admin

Share