दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड खुलने में फिर देरी, डाटकाली पर एक और फ्लाईओवर या ख़राब गुणवत्ता है वजह?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड खुलने में फिर देरी, डाटकाली पर एक और फ्लाईओवर या ख़राब गुणवत्ता है वजह?

देहरादून, 31 जुलाई – दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की सबसे अहम कड़ी, 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड को आम लोगों के लिए खोलने में एक बार फिर देरी हो गई है। यह रोड गणेशपुर से डाटकाली मंदिर तक बनी है, जिसे लेकर जनता अक्टूबर 2024 से इंतजार कर रही है। पहले इसे दिसंबर 2024 में चालू करने की तैयारी थी, फिर जनवरी में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के साथ उद्घाटन की योजना बनी, लेकिन हर बार इसे टालना पड़ा।

अब देरी की सबसे बड़ी वजह डाटकाली मंदिर क्षेत्र में नया क्रॉस फ्लाईओवर बना है, जिसकी लंबाई लगभग 70 मीटर है और जिस पर 34 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इसे तैयार करवा रहा है, लेकिन मार्च-अप्रैल से पहले इसके पूरा होने की संभावना नहीं दिख रही।

एलिवेटेड रोड के खुलने के बाद डाटकाली मंदिर के पास हाई-स्पीड ट्रैफिक और दर्शन को आने-जाने वालों की भीड़ के बीच दुर्घटना की आशंका थी। इसी कारण इंद्रधनुष आकार का यह फ्लाईओवर डिजाइन किया गया है, जो सहारनपुर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को सीधे मंदिर से जोड़ेगा और मुख्य ट्रैफिक को बिना रोके अलग निकास देगा।

एलिवेटेड रोड के लिए 800 ऐसी लाइटें भी लगाई जा रही हैं, जिनकी डिज़ाइन ऐसी है कि उनका प्रकाश धरातल पर न फैलकर केवल सड़क पर केंद्रित रहेगा। इन लाइटों को लगाने की अनुमति वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (WII) की संस्तुति के बाद मिली है। चूंकि यह रोड वन्यजीव गलियारे के ऊपर से गुजरती है, इसलिए प्रकाश प्रदूषण रोकने के लिए विशेष लेंस डिजाइन कराया गया।

प्रोजेक्ट के पूरे होने पर दिल्ली से देहरादून की दूरी 236 किमी से घटकर 213 किमी रह जाएगी और यह सफर 2.5 घंटे में पूरा हो सकेगा। एलिवेटेड रोड पर रफ्तार पर नजर रखने के लिए एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) के तहत स्पीड कैमरे लगाए जाएंगे। तय सीमा से अधिक स्पीड पर ऑनलाइन चालान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – नैनीताल में फिर गरमाया मामला: मौलाना पर कार्रवाई की मांग, युवती ने स्वजनों संग जाने से किया इनकार

हालाँकि इन सभी के बावजूद एक्सप्रेसवे पर ख़राब गुणवत्ता का काम करने के भी आरोप लगे हैं ,  जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी हुए। हालाँकि जनता पिछले कई महीनों से इस हाई-स्पीड एलिवेटेड रोड के खुलने का इंतजार कर रही है, लेकिन हर बार नया निर्माण या तकनीकी कारण इसकी राह में रोड़ा बन जाता है। अब मार्च-अप्रैल की संभावित समयसीमा भी अधूरी ही दिख रही है, क्योंकि NHAI का पूरा ध्यान फिलहाल डाटकाली फ्लाईओवर निर्माण पर केंद्रित है।

Saurabh Negi

Share