दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले अरविंद केजरीवाल, भाजपा की जीत को दी बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल करते हुए बढ़त बनाई, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) जीत की हैट्रिक से चूक गई। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रुझानों और नतीजों के बीच एक वीडियो संदेश जारी कर दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया और अपनी हार स्वीकार की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए हैं और जनता का जो भी निर्णय है, उसे हम पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जनता की आशाओं पर खरा उतरेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने बीते दस वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और इन्फ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण कार्य किए। जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए पार्टी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और समाज सेवा जारी रखेगी। केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आई थी, बल्कि जनता की सेवा ही उनका मकसद है और आगे भी इसी दिशा में कार्य करती रहेगी।