दिल्ली: फैक्टरी में लगी भीषण आग, गिरा बिल्डिंग का हिस्सा

दिल्ली: फैक्टरी में लगी भीषण आग, गिरा बिल्डिंग का हिस्सा

पश्चिम विहार थाना वेस्ट इलाके में गुरुवार सुबह बैटरी बनाने वाली नामी फैक्टरी में आग लगने बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी गिर गया। इसके मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है। हादसे में दमकलकर्मी भी घायल हुए हैं। एनडीआरएफ औऱ फायर बचाव दल मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पीरागढ़ी इलाके में स्थित फैक्टरी में आग गुरुवार सुबह 4.25 मिनट पर लगी। सूचना पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर ही रही थीं कि अचानक इमारत में तेज धमाका हो गया। इसके बाद इमारत कुछ हिस्सा ढह गया।

बताया जा रहा है कि ढही इमारत के मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं, इनमें दमकलकर्मी भी हैं। घटनास्थल पर बचाव व राहत का काम जारी है। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में जिस फैक्टरी में आग लगी है, वह बैटरी बनाने की फैक्टरी है।। बैटरी में धमाकों के चलते आग तेजी से फैली और इमारत का कुछ हिस्सा भी गिरा है और इसी के नीचे कुछ लोग दबे हुए हैं।

दिल्ली दमकल विभाग (Delhi Fire Services Atul Garg) के मुताबिक, फोन पर गुरुवार सुबह 4.23 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया था। आग बुझाने के दौरान इमारत में विस्फोट हो गया।  इस दौरान दमकल कर्मियों के साथ अन्य लोग भी वहां मौजूद जो दबे हुए हैं।

वर्ष 2019 में दिल्ली में आग की तकरीबन दर्जनभर घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बड़ी आग की कड़ी में अनाज मंडी में लगी आग में 40 से अधिक तो 12 फरवरी 2019 को करोलबाग इलाके में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी आग में 17 लोगों की जान चली गई थी।

admin

Leave a Reply

Share