शादी समारोह में जा रहे परिवार की कार नदी में गिरी, पांच की मौत

शादी समारोह में जा रहे परिवार की कार नदी में गिरी, पांच की मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भल्ले गांव के पास शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जा समाई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद और रुड़की से छह लोग एक शादी समारोह में भाग लेने गौचर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस, तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

घायल महिला अनिता देवी (45), पत्नी मदन सिंह नेगी, को कार से निकालकर बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया। महिला ने हादसे में सवार अन्य परिजनों की जानकारी दी, जिसके आधार पर राहत दल ने नदी में शवों की खोज शुरू की।

admin

Share