श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर में 2002 मरीजों की जांच, धामपुरवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर में 2002 मरीजों की जांच, धामपुरवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

धामपुर –  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा बुधवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, धामपुर में आयोजित कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 2002 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।

शिविर का उद्घाटन नगीना के सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद रावण ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, आधुनिक तकनीक और रोकथाम के उपायों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कैंसर से डरना नहीं, बल्कि जागरूकता के माध्यम से समय रहते इसका निदान और उपचार संभव है।

मुख्य अतिथि सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने शिविर को आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने कैंसर मरीजों के आंकड़ों को अनिवार्य रूप से दर्ज करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वह इस विषय को संसद में उठाएंगे ताकि भारत सरकार प्रभावशाली उपचार नीतियां बना सके।

शिविर में शामिल विशेषज्ञों में डॉ. विनीत बंसल (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. साईं देवरथ (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. अर्चना टंडन (आईवीएफ विशेषज्ञ), डॉ. अनामिका शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनमीत सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. हर्षित गुप्ता (ईएनटी), डॉ. पलाश बाउरी (नेत्र रोग), डॉ. विदुषी मक्कड़ (मनोरोग), डॉ. अनुपम शर्मा (हड्डी रोग), डॉ. मोनिका रावत (दंत रोग), डॉ. संदीप कुमार (फिजियोथैरेपिस्ट) सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।

इसे भी पढ़ें – जेनिथ 2025 – श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 9 से 11 मई तक वार्षिक फेस्ट का आयोजन

शिविर में मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निःशुल्क की गई। आयोजन को सफल बनाने में आरएस यादव (प्राचार्य), सिद्धार्थ नेगी, ललित कुमार, राजवीर सिंह, जगमोहन रावत, शालिनी चौहान, हरप्रीत कौर, दीपेन्द्र कुमार व मनोज कुमार का योगदान रहा। अस्पताल की ओर से पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड़, दिनेश रतूड़ी और भूपेन्द्र रतूड़ी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

Saurabh Negi

Share