बीते दिन धामी ने रक्षा मंत्री से मुलाक़ात की, देहरादून में एयर फ़ोर्स ऑडिट ब्रांच रखने व यात्रा मार्ग PWD के अधीन रखने का अनुरोध

बीते दिन धामी ने रक्षा मंत्री से मुलाक़ात की, देहरादून में एयर फ़ोर्स ऑडिट ब्रांच रखने व यात्रा मार्ग PWD के अधीन रखने का अनुरोध

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने देहरादून स्थित एयर फ़ोर्स ऑडिट ब्रांच को स्थानांतरित न करने और वर्तमान में ही संचालित रखने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शाखा लंबे समय से सुचारू रूप से कार्य कर रही है और उत्तराखंड की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए इसका देहरादून में रहना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राज्य की सीमाएँ चीन और नेपाल से लगने के साथ कई रक्षा प्रतिष्ठान मौजूद हैं, इसलिए सुरक्षा दृष्टि से ऑडिट ब्रांच को यथावत रखना महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री धामी ने ग्वालदाम–नंदकेसरी–थराली–देवाल–मुण्डोली–वान मोटर सड़क के रखरखाव को भी PWD के पास ही बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा से जुड़ा है जिसकी अगली यात्रा 2026 में होनी है। यात्रा की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को देखते हुए मार्ग की देखरेख PWD के पास रहने से बेहतर समन्वय, तेज़ काम और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। यह सड़क स्थानीय लोगों की रोजमर्रा आवाजाही के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें – रविवार को देहरादून से ऋषिकेश तक भारी जाम, घंटों फंसे रहे वाहन सवार 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री धामी को भरोसा दिलाया कि दोनों मुद्दों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share