धामी सरकार के तीन साल पूरे, 22 से 30 मार्च तक प्रदेशभर में लगेंगे हैल्थ और बहुद्देशीय शिविर

धामी सरकार के तीन साल पूरे, 22 से 30 मार्च तक प्रदेशभर में लगेंगे हैल्थ और बहुद्देशीय शिविर

देहरादून, 19 मार्च –  उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 से 30 मार्च तक राज्यभर में “जन सेवा थीम” पर बहुद्देशीय शिविर और स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य कार्यक्रम 23 मार्च को देहरादून में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 12:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यह संबोधन सभी जनपदों, तहसीलों और ब्लॉकों में लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, 22 मार्च को अल्मोड़ा में और 23 मार्च को सभी जनपद मुख्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविरों में आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण और सरकारी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, उत्कृष्ट लाभार्थियों की सफल कहानियों का प्रचार-प्रसार भी होगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री या सांसद अध्यक्षता करेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थलों पर टेंट, फर्नीचर, भोजन, जलपान की व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगे। साथ ही, उत्तराखंड की लोक परंपराओं, लोकनृत्य, लोकगायन आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन होगा। सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी पुस्तिकाओं के माध्यम से भी दी जाएगी।

Saurabh Negi

Share