मालाग्राम यमकेश्वर में ‘धन्वंतरि महोत्सव’ का शुभारंभ, सीएम धामी बोले — वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएगा हर्बल वर्ल्ड हिमालय धन्वंतरि धाम

देहरादून — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मालाग्राम, यमकेश्वर में आयोजित ‘प्रथम धन्वंतरि महोत्सव’ में वर्चुअल रूप से भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हर्बल वर्ल्ड हिमालय श्री धन्वंतरि धाम” आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का एक अद्वितीय वैश्विक केंद्र बनेगा, जो भारत की ‘आरोग्य संस्कृति’ का प्रतीक होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह केंद्र नौ प्रमुख हर्बल चिकित्सा पद्धतियों और दुनिया भर की लगभग 964 उपचार परंपराओं को एक मंच पर लाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार, शोध और प्रशिक्षण को बढ़ावा देगी।
धामी ने कहा कि आयुर्वेद की समग्र चिकित्सा पद्धति को आज वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता मिल रही है। उत्तराखंड प्राचीन काल से औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की भूमि रहा है, जिसने आयुर्वेद को स्वस्थ जीवन का आधार बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुष मिशन और प्रकृति परीक्षण अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को सशक्त बनाया है। राज्य में 300 से अधिक आयुष स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं, जबकि प्रत्येक जनपद में 10 और 50 बेड के नए आयुष अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार आयुष टेली-कंसल्टेशन सेवा और 50 नए योग एवं वेलनेस केंद्र शुरू करने की योजना पर कार्य कर रही है। साथ ही योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान के लिए 10 लाख रुपये तक के अनुदान भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में आध्यात्मिक आर्थिक क्षेत्र (Spiritual Economic Zones) विकसित किए जाएंगे ताकि आयुर्वेद, योग और वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और बाबा हत्योगी उपस्थित रहे।



