धारचूला के युवक की बरेली में संदिग्ध मौत, हत्या के आरोप में दो पर मुकदमा दर्ज

धारचूला के युवक की बरेली में संदिग्ध मौत, हत्या के आरोप में दो पर मुकदमा दर्ज

धारचूला – धारचूला निवासी सुशील कुमार की बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर धारचूला में आक्रोश व्याप्त है। नगर में जुलूस और कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

घटना 14-15 सितंबर की है। धारचूला के सरताज खान बब्लू पुत्र अंसार खान मोबाइल का कारोबार करते हैं। वह 14 सितंबर को निजी कार्य से बरेली गए थे और उनके साथ चालक के रूप में सुशील कुमार पुत्र गोपाल राम भी गए थे। अगले दिन 15 सितंबर को सरताज खान तो धारचूला लौट आए, लेकिन सुशील उनके साथ नहीं था।

उसी दिन बरेली पुलिस ने धारचूला पुलिस को सूचना दी कि सुशील का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन बरेली पहुंचे, लेकिन तब तक पोस्टमार्टम हो चुका था। शव देखने पर स्वजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने का दावा करते हुए हत्या की आशंका जताई।

घटना के विरोध में धारचूला में प्रदर्शन तेज हो गया। रविवार की शाम लोनिवि विश्राम गृह में शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। इसमें आंदोलन की रणनीति बनाई गई और बैठक के बाद नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें – महिला समूहों को सरकार देगी 20 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, सहकारिता मंत्री ने किया ऐलान

इस बीच, पुलिस उप निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी की तहरीर पर धारचूला कोतवाली में सरताज खान और अंसार खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Saurabh Negi

Share