यात्रा से पहले बनेगी धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद, लैंड-जिहाद, थूक-जिहाद और लव-जिहाद पर सख्त रहेंगे: सीएम धामी

यात्रा से पहले बनेगी धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद, लैंड-जिहाद, थूक-जिहाद और लव-जिहाद पर सख्त रहेंगे: सीएम धामी

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा से पहले उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परिषद धार्मिक स्थलों के समग्र विकास और तीर्थाटन को सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में लैंड-जिहाद, थूक-जिहाद और लव-जिहाद जैसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि अराजक तत्वों के खिलाफ है। सीएम ने कहा कि जबरन धर्मांतरण, दंगाइयों और अवैध कब्जों पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं और कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक राज्य पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी और पर्यटन के लिए गेमचेंजर साबित होंगी। सरकार सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूरा कर लेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सरकार का उद्देश्य राज्य को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक हब के रूप में स्थापित करना है।

Saurabh Negi

Share