तुला कॉलेज के पास धुलकोट में MDDA ने की 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, जानिए किसके खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

देहरादून के धुलकोट स्थित मेहरू गांव में 25 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई संयुक्त सचिव के आदेश संख्या 0465/L-0003/S-11/24 दिनांक 05/05/2025 के तहत की गई। बताया गया कि यह अवैध प्लॉटिंग अर्जुन सिंह द्वारा तुला कॉलेज के पास की जा रही थी।
कार्यवाही के दौरान एमडीडीए की टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता नैन्सी शर्मा और पर्यवेक्षक सुरेश मौजूद रहे। टीम के साथ पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात था, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और कार्रवाई में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।
एमडीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति की जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नगर विकास नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में एक स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध निर्माण और प्लॉटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।