डीजल की कीमतों में 80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, पेट्रोल के भाव में भी बढ़ोतरी

डीजल की कीमतों में 80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, पेट्रोल के भाव में भी बढ़ोतरी

देश में डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार 19 वें दिन उछाल आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को डीजल के भाव में 14 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे दिल्ली में डीजल की कीमत 80.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, देश में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 16 पैसे की बढ़त के साथ 79.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस तरह डीजल दिल्ली में गुरुवार को भी पेट्रोल से महंगा बिक रहा है। देश के अन्य महानगरों में भी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

मायानगरी मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे की बढ़त के साथ 86.70 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.34 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे की बढ़त के साथ 81.61 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.18 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल गुरुवार को  14 पैसे की बढ़त के साथ 83.18 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 12 पैसे की बढ़त के साथ 77.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

दिल्ली से सटे शहरों की बात करें, तो नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल 12 पैसे की बढ़त के साथ 80.69 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 10 पैसे की बढ़त के साथ 72.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इसके अलावा गुरुग्राम में गुरुवार को पेट्रोल 78.15 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 82.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा जयपुर में गुरुवार को पेट्रोल 87.02 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 80.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 80.47 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

admin

Leave a Reply

Share