Uttarakhand STF ने डिजिटल अरेस्ट मामले के मास्टरमाइंड को आगरा से दबोचा

Uttarakhand STF ने डिजिटल अरेस्ट मामले के मास्टरमाइंड को आगरा से दबोचा

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमन कुशवाहा के खिलाफ कोलकाता, पंजाब और उत्तराखंड में मामले दर्ज हैं।

दिसंबर 2024 में नैनीताल निवासी पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल के जरिए उसके आधार कार्ड पर सिम जारी कर अवैध लेन-देन का झांसा दिया गया। इसके बाद उसे डिजिटल रूप से अरेस्ट कर लिया गया और 47 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

एसटीएफ की साइबर पुलिस ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डेटा जुटाकर जांच की। मंगलवार को एसटीएफ ने मुख्य आरोपी अमन कुशवाहा को आगरा से गिरफ्तार किया और उसके पास से मोबाइल, सिम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया।

Saurabh Negi

Share