दीमा हसाओ कोयला खदान में शव बरामद, आठ श्रमिक अभी भी फंसे
असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को पानी भरने से 300 फीट गहरी कोयला खदान में फंसे नौ श्रमिकों में से एक का शव बुधवार को बरामद किया गया। आठ अन्य श्रमिक अभी भी खदान में फंसे हैं। बचाव अभियान में सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।
घटना उमरंगसो के तीन किलो क्षेत्र में हुई, जहां अचानक पानी भरने से श्रमिक खदान में फंस गए। बचाव अभियान सोमवार को शुरू किया गया था, लेकिन मंगलवार शाम को इसे रोकना पड़ा। बुधवार सुबह अभियान फिर शुरू हुआ और 21 पैरा गोताखोरों ने एक शव बरामद किया।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। एनडीआरएफ के कमांडेंट एन तिवारी ने कहा कि बचाव दल 24 घंटे काम कर रहे हैं और जल्द ही फंसे श्रमिकों तक पहुंचने की उम्मीद है।