जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने मतदान केंद्र संस्कृत महाविद्यालय उजेली का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने मतदान केंद्र संस्कृत महाविद्यालय उजेली का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को मतदान केंद्र संस्कृत महाविद्यालय उजेली का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं चाकचौबंद पायी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र में पानी,बिजली,रैम्प,शौचालय आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा संतुष्टि जाहिर की। प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय को निर्देशित किया गया  कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष उम्र पूरा करने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 व 7 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये जागरूक किया जाय।
       गौरतलब है कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, सुरक्षित व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने को लेकर जनपद में प्रारम्भिक तैयारियां जोरो पर है।
       निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, प्रबंधक महाविद्यालय डा.राधेश्याम खंडूड़ी,   प्रधानाचार्य रामानंद बलूनी भी उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Share