देहरादून-लखनऊ के बीच दिवाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू, नौ नवंबर तक रहेगी उपलब्ध

देहरादून-लखनऊ के बीच दिवाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू, नौ नवंबर तक रहेगी उपलब्ध

दिवाली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की सौगात दी है। त्योहार के बाद घर लौटने वाले लोगों को इस ट्रेन सेवा से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

इस बार दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन से यूपी और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई, लेकिन इस क्षेत्र से कोई विशेष ट्रेन नहीं चलाई गई थी। सभी नियमित ट्रेनों में खचाखच भीड़ के कारण यात्रियों को यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यात्रियों की इस परेशानी को “अमर उजाला” ने 31 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद डीआरएम मुरादाबाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के उच्चाधिकारियों से विशेष ट्रेन चलाने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड ने जंगल की आग से निपटने के लिए केंद्र से चार अरब की मांग

इस पर कार्रवाई करते हुए, रेलवे ने विशेष पैसेंजर ट्रेन की मंजूरी दी। रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, देहरादून से यह स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। यह ट्रेन शाम 6:15 बजे देहरादून से रवाना होगी और लखनऊ पहुंचेगी। देहरादून से इस ट्रेन का संचालन 8 नवंबर तक और लखनऊ से वापसी सेवा 9 नवंबर तक जारी रहेगी।

इसके अतिरिक्त, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में भी दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं। इससे प्रयागराज और ऋषिकेश के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा इस कदम से दिवाली के अवसर पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी और उन्हें सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।

Read This News In English – Special Train Service Launched Between Dehradun and Lucknow for Diwali, Available Until November 9

Saurabh Negi

Share