जनता दर्शन में 133 शिकायतें निपटाईं, डीएम ने शिवानी गुप्ता के 15 लाख बीमा मुआवजे की कार्रवाई को बताया अपनी जिम्मेदारी

देहरादून, 5 मई 2025 – जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सोमवार को कुल 133 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, पेयजल, पेंशन व स्वास्थ्य से संबंधित मामले प्रमुख रहे। डीएम ने मौके पर कई मामलों में त्वरित समाधान करते हुए निर्देश जारी किए।
पिछले एक वर्ष से 15 लाख रुपये के बीमा मुआवजे के लिए भटक रही शिवानी गुप्ता के मामले में डीएम ने डीसीबी बैंक मैनेजर की वसूली पत्र स्वयं जारी किया और कहा कि “अब यह धनराशि दिलवाना हमारी आधिकारिक जिम्मेदारी है।”
इसी प्रकार गंभीर फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे विधवा मां के बेटे कार्तिक रावत के इलाज की व्यवस्था तत्काल कराते हुए उन्हें डीईआईसी में रजिस्टर किया गया। 11 माह से विकलांग पेंशन के लिए भटक रही राधा की पेंशन भी मौके पर स्वीकृत की गई।
आवासीय क्षेत्र में अवैध कारखाने की शिकायत पर डीएम ने सीआरपीसी 133 के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए एमडीडीए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य विभागों को एक सप्ताह के भीतर कारखाना सील करने का निर्देश दिया।
वहीं महीनों से भूमि सीमांकन के लिए भटक रहे हुकुम सिंह के मामले में डीएफओ ने 21 मई की तिथि निर्धारित की। अनाधिकृत निर्माण की शिकायत पर एमडीडीए अधिकारियों को तलब कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
जनता दर्शन में दिव्यांग जितेन्द्र का 23 हजार रुपये का विद्युत बिल रायफल फंड से अदा करने का निर्णय भी लिया गया। डीएम ने उन्हें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए।