डीएम की सख्ती से एडिफाई स्कूल ने टीचर की रोकी सैलरी और सर्टिफिकेट जारी किया

देहरादून — एडिफाई वर्ल्ड स्कूल, मोथरवाला में एक शिक्षिका की महीनों से लंबित सैलरी और अनुभव प्रमाण-पत्र जारी न होने की शिकायत पर जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने त्वरित कार्रवाई की। जनता दर्शन में शिकायत मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर स्कूल प्रशासन ने लंबित भुगतान और प्रमाण-पत्र तत्काल जारी कर दिया।
कनिका मदान नामक शिक्षिका ने 13 अक्टूबर को हुई जनसुनवाई में बताया कि इस्तीफा देने के बाद भी स्कूल प्रबंधन न तो उनका बकाया दे रहा था और न ही अनुभव प्रमाण-पत्र दे रहा था। मामले की गंभीरता देखते हुए डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका की दो माह की सैलरी और सुरक्षा धन कुल ₹78,966 का भुगतान कर दिया। साथ ही उनके पद को कोऑर्डिनेटर और इंटरमीडिएट कक्षाओं की शिक्षिका के रूप में स्पष्ट करते हुए अनुभव प्रमाण-पत्र भी जारी किया गया।
शनिवार को कनिका अपनी बेटियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं और डीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कई महीनों से लंबित मामला सिर्फ एक दिन में सुलझ गया।
इसे भी पढ़ें – चकराता ब्लॉक में लगेगा शिविर: दिव्यांगों को मिलेगा प्रमाण-पत्र व सहायता
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को प्रशासनिक जवाबदेही की मिसाल माना जा रहा है। डीएम की दृढ़ता से यह संदेश गया है कि निजी संस्थानों में भी किसी भी प्रकार का अन्याय या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



