वित्त आयोग के दौरे से पहले नैनीताल डीएम ने लिया चाफी और अलचोना में तैयारियों का जायजा, ग्रामीणों से भी किया संवाद

नैनीताल – नैनीताल में आगामी 16वें वित्त आयोग के दौरे से पहले बुधवार को जिलाधिकारी वंदना ने भीमताल ब्लॉक के ग्राम चाफी और अलचोना का दौरा किया। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए।
चाफी स्थित पूर्णानंद तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह, उद्यान, कृषि विभाग आदि के स्टॉलों में पहाड़ी उत्पाद आकर्षक पैकेजिंग में प्रदर्शित किए जाएं। स्थानीय स्कूलों द्वारा बनाए गए मॉडल भी प्रदर्शनी में रखे जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने भू-कटाव, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल, अधूरी पाइपलाइन, पेयजल टैंक और जर्जर पुल की मरम्मत की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने भू-कटाव रोकने के स्थायी समाधान और 6–7 किमी लंबी क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत के आदेश दिए।
पेयजल संकट के समाधान के लिए जल संस्थान और निगम को गुरुवार को ही स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने “नल-जल मित्र” तैनात करने की जरूरत भी जताई। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के छात्रों से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया और फूलों की खेती कर रहे किसानों के कार्यों की सराहना की।
बाद में नैनीताल क्लब में डीएम वंदना ने अपर सचिव हिमांशु खुराना के साथ बैठक कर वित्त आयोग टीम के भ्रमण की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में रूट प्लान, पर्यटन और उद्योग से जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।