सीएम दौरे के बाद जिलाधिकारी पहुंचे त्यूणी, किया सुविधाओं का निरीक्षण

देहरादून, 24 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री के दौरे के बाद, जिलाधिकारी संवेग बसंल ने आज त्यूणी में डेरा डालते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और कई वर्षों से लंबित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को फटकार लगाई और अगले माह के निरीक्षण से पहले सभी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने नई अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन की तत्काल स्वीकृति दी और उनके यूपीएस की भी व्यवस्था करने को कहा। मरीजों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अब मसूरी के रेडियोलॉजिस्ट महीने में दो दिन त्यूणी अस्पताल में सेवाएं देंगे। वहीं, महिला चिकित्सक की नियुक्ति के लिए क्लास बी (उच्चीकरण) का प्रस्ताव कल ही शासन को भेजने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष को दो से चार बेड तक विस्तारित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही मरीजों और नवजातों की सुविधा के लिए पांच नई इलेक्ट्रिक केतली और 15 हीटर की स्वीकृति मौके पर दी गई। लंबे समय से सफाई कार्मिक की नियुक्ति न होने पर डीएम ने तत्काल स्वीकृति दी और अस्पताल के शौचालयों के जीर्णोद्धार का एस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा।
डीएम बसंल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पत्राचार में समय न गंवाएं और फाइल पर सीधे स्वीकृति लें। उन्होंने चेतावनी दी कि करोड़ों रुपये की व्यवस्था के बावजूद सुविधाओं की कमी अस्वीकार्य है।
स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को देखते हुए डीएम ने अस्पताल के चिकित्सक, एएनएम और पैरामेडिक स्टाफ को 15 अगस्त पर राज्य स्तर पर सम्मानित करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी स्वास्थ्य शिविर से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का आदेश दिया गया।