डीएम सविन बंसल ने बदली बस्ती की तस्वीर, बालवाड़ी को मिली रौशनी और नई उम्मीद

डीएम सविन बंसल ने बदली बस्ती की तस्वीर, बालवाड़ी को मिली रौशनी और नई उम्मीद

देहरादून, 27 मई – प्रेमनगर बस्ती की असहाय और दिव्यांगों की उम्मीद बन चुके डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। डीएम ने बस्ती में संचालित एक बालवाड़ी को न केवल पुनर्जीवित किया, बल्कि अब वहां बिजली कनेक्शन भी प्रशासन के खर्चे पर उपलब्ध कराया गया है, जिससे बच्चों और महिलाओं को भीषण गर्मी में पंखा और कूलर की सुविधा मिल सकेगी।

बालवाड़ी की दिव्यांग संचालिका नीता रानी ने 20 मई को डीएम से मिलकर विद्युत कनेक्शन की मांग की थी। डीएम सविन बंसल ने अगले ही दिन औपचारिकताएं पूरी करवा कर बालवाड़ी में बिजली उपलब्ध करा दी। इससे पहले भी डीएम ने जनता दर्शन में बालवाड़ी के जीर्णोद्धार के लिए नीता रानी को 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये की सहायता दी थी। बाद में उन्होंने 30 हजार रुपये अतिरिक्त भी स्वीकृत किए।

इसे भी पढ़ें – कोटद्वार में मालन पुल सहित 7 योजनाओं का लोकार्पण, जानिए आम जनता को क्या मिलेगा फायदा

यह बालवाड़ी न केवल बच्चों को शिक्षा से जोड़ रही है, बल्कि बस्ती की महिलाओं को साक्षरता और कौशल विकास से भी आगे बढ़ा रही है। वर्तमान में यहां 50 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं और संख्या लगातार बढ़ रही है। डीएम सविन बंसल ने स्वयं आगे बढ़कर निचले वर्ग के बच्चों और महिलाओं की जरूरतों को समझा और समाधान किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। दिव्यांग महिला द्वारा संचालित यह बालवाड़ी एक मिशाल है, और प्रशासन इसके कार्यों को और वृहद स्तर पर बढ़ाने में सहयोग करता रहेगा।

Saurabh Negi

Share